मास्को, 12 नवंबर (वार्ता) ब्रिटिश वायुसेना प्रमुख का मानना है कि ब्रिटेन और नाटो की हवाई एवं मिसाइल रक्षा प्रणालियों में ‘आक्रमण का तत्व’ अवश्य होना चाहिए।
ब्रिटिश वायुसेना प्रमुख का यह बयान अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद यूक्रेन एवं रूस के बीच जारी युद्ध को रोके जाने की कोशिशों के बीच आया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन और नाटो एयर चीफ मार्शल रिचर्ड नाइटन ने सोमवार को रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट में एक व्याख्यान में कहा, “हमें यह पुरानी कहावत भी याद रखनी चाहिए कि ‘बचाव का सबसे अच्छा तरीका ‘आक्रमण’ है।”
उन्होंने कहा कि यूक्रेन कुर्स्क ओब्लास्ट में फेंके गए 30 हजार ग्लाइड बमों से खुद को बचाने के लिए कोई ढाल नहीं बना सकता। हमें हमारी जमीन पर इन बमों को गिराने वाले विमानों को ध्वस्त करने की क्षमता हासिल करने की जरूरत है। उन्होंने ब्रिटेन और नाटो वायु रक्षा प्रणालियों को अधिक उन्नत बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी वायु रक्षा प्रणाली में ‘आक्रमण का तत्व’ अवश्य होना चाहिए।
हाल के वर्षों में, रूस अपनी पश्चिमी सीमाओं के पास नाटो की बड़े पैमाने पर जारी गतिविधियों के विरुद्ध आवाज़ उठा रहा है जबकि नाटो अपनी गतिविधियों को रूसी आक्रामकता को नियंत्रित करने का प्रयास कह रहा है। रूस सरकार ने चेताया है कि रूस की ओर से किसी को धमकी नहीं दी गयी है लेकिन अगर उसे कोई हानि पहुंचाने की चेष्टा करेगा तो उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा।