ग्वालियर: उस समय सनसनी मच गई, जब झाड़ियों में एक राइफल पड़ी लोगो को नजर आई तो पुलिस को सूचना दी। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी स्थित दारू फैक्ट्री के पास की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच क बाद राइफल जब्त कर ली है।
अब पुलिस पता लगा रही है कि राइफल किसकी है और यहां पर कैसे आ गई है। गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि नारायण विहार कॉलोनी स्थित दारू फैक्ट्री के पास झाड़ियों में एक राइफल पड़ी हुई है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि राइफल टूटी हुई हालत में है। पुलिस ने राइफल को जब्ती में लेकर पड़ताल कर रही है कि राइफल किसकी है और यहां पर कैसे आई है।