पुलिस ने चारों का निकाला जुलूस
इंदौर. एमआईजी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई चाकूबाजी के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. पुलिस चारों आरोपियों को उसी घटना स्थल पर लेकर गई जहां उन्होंने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
एमआईजी थाना प्रभारी चंद्रभाल सिंह ने बताया कि शनिवार को सुदीप मिश्रा ने पुलिस को बताया था कि उसे सचिन, अतीक, सोमित के साथ ही एक अन्य आरोपी ने विवाद करते हुए चाकू मार दिए. इस पर पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. वहीं अतीक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अन्य आरोपियों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया था. आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे. इस पर दूसरे पक्ष के अतीक को भी काफी चोंटे आई थी. उसकी रिपोर्ट पर भी दूसरे पक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. जबकि सुदीप की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है. मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पुलिस ने हत्या के प्रयास के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लिया है. पुलिस उनके पुराने रिकार्ड खंगाल रही है. सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.