पॉश क्षेत्र में सुबह हुई लुट की घटना

पांच मिनट में लुट लिए आठ से दस लाख के जेवर

सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी

इंदौर. तुकोगंज थाना क्षेत्र के पॉश इलाके रेसकोर्स रोड पर सोमवार की सुबह सुबर बाइक पर आए अपराधियों ने तीन लोगों के साथ मात्र पांच मिनल में लुट की घटना को अंजाम देकर भाग गए. लुटेरों ने यहां तीन लोगों से करीब आठ से दस लाख रुपए की लागत से सोने के आभूषण लुटे लिए. सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने डॉग स्कॉड को मौके पर बुलाकर जांच शुरु की. सुबह सुबह हुई लूट की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस सीसीटीवी और अन्य साधनों के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है.

एसीपी तुकोगंज विनोद कुमार दीक्षित ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रेजिडेंसी कोठी के मंगल विलास मल्टी में रहने वाले अग्रवाल परिवार के तीन लोगों के साथ लुट की घटना की सूचना मिली है. यहां पर पल्सर बाइक से आए दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. फरियादी कमलेश अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है. घटना सुबह सात से साढ़े सात बजे के बीच की बताई जा रही है. फरियादी कमलेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनके घर कार्यक्रम था, जिसके चलते वे पार्किंग में खड़े वाहन हटा रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात आरोपी बाईक से आए और कमलेश से कहा कि हमें पहचानते है या नहीं, जिसके बाद बात करने के बहाने से पार्किंग में लेकर आए और चाकू और अन्य हथियारों की नोंक पर कमलेश अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल और पिंकेश शाह से सोने की चैन हाथ के ब्रेसलेट और सोने की अंगूठी लूटकर ले गए. लुटे गए आभूषणों की कीमत 8 से 10 लाख के आसपास बताई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Next Post

लश्कर क्षेत्र की बस्तियों के विकास के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी – मंत्री कुशवाह

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *कायाकल्प योजना के तहत वार्ड-38 की विभिन्न गलियों में लगभग 55 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहीं सीसी रोड़ का किया भूमिपूजन*   ग्वालियर/ लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में विकास कार्यों के लिये धन […]

You May Like