सीएमओ सरई के चौकीदार पर आधी रात को हमला

अज्ञात हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम, आरोपियों की पहचान एवं धरपकड़ में जुटी पुलिस

सिंगरौली :नगर पंचायत सरई के सीएमओ आवास में कार्यरत चौकीदार पर अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया है। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई में चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरू द्ध मामला दर्ज कर छानबीन एवं तलाश की जा रही है।जानकारी के मुताबिक नगर परिषद सरई के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आवास में कार्यरत चौकीदार जगन्नाथ साकेत के ऊपर बीती रात तीन अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल में सवार होकर पहुंचे और ताबड़तोड़ ईट व पत्थर से हलमा करते हुये घायल कर दिया है।

जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 296, 115 (2) एवं 3 (5) के तहत अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना में लेते हुये आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुट गई है। चौकीदार पर हमला किस वजह से की गई। अभी इसका पता नही चल पाया। उक्त घटना को लेकर लोग दहशत में हैं।

Next Post

बुजुर्ग साले को बेरहमी से पीटने वाला आरोपी गिरफ्तार

Sun Nov 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रिश्ते में बुजुर्ग साले को लाठी से पीटकर अधमरा करने वाले जीजा को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार सिंगरौली : बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबगढ़ ग्राम में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर जीजा ने अपने […]

You May Like