नयी दिल्ली,09 नवंबर (वार्ता) वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में अल्पसंख्यक समूहों और निर्दोषों को परेशान किया जा रहा है।
श्री सिंह ने आज यहां कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2014 से देश में जहां भी भाजपा की सरकार रही है, अल्पसंख्यक समूहों को सताया गया है और निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजा गया है। मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार के तहत ऐसी कई घटनाएं हुई हैं और इस साल सितंबर में रतलाम में ऐसी घटना सामने आयी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और शीर्ष न्यायालय के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कई ईमानदार पुलिस अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है। कानून एवं दिशानिर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है तथा निर्दोष लोगों को परेशान किया जा रहा है और उनके घर तोड़े जा रहे हैं जबकि दूसरी तरफ अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दो पुलिस अधिकारियों के साथ किये गये व्यवहार के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है।उन्होंने कहा, “जो अधिकारी समर्पित रूप से कर्तव्य निभाते हैं और सांप्रदायिक हिंसा को रोकते हैं, उन्हें दंडित किया जाता है जबकि सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वालों को प्रोत्साहित किया जाता है।यह मूल रूप से डबल इंजन सरकार का असंवैधानिक तरीका है।”