पुलिस कमिश्नर के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज गिरफ्तार 

फोटो लगाकर फेसबुक पर बनाई थी फर्जी आईडी

सायबर टीम ने जालसाजों को राजस्थान से पकड़़ा

भोपाल, 9 नवंबर. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले 2 जालसाजों को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर होने का हवाला देकर सस्ते दामों पर फर्नीचर बेचने का झांसा देते थे और लोगों के साथ प्रोसेसिंग के नाम पर आनलाइन रुपये ट्रांसफर करवा लेते थे. पकड़़े गए आरोपियों के पास से पांच हजार रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और तीन सिमकार्ड जब्त हुए हैं. प्रारंभिक जांच में करीब 100 लोगों के साथ ठगी का बात सामने आई है. सायबर क्राईम ब्रांच के मुताबिक इस मामले की शिकायत महेश कुमार ने की थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास एक भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणा चारी मिश्र की फोटो लगी फेसबुक आईडी से मैसेज आया था. मैसेज में एक आईपीएस अधिकारी का ट्रांसफर होने के बाद फर्नीचर बेचने की बात कही गई थी. सौदा करने के बाद जालसाजों ने क्यूआर कोड भेजकर उनसे 45 हजार रुपये ठग लिए. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. तकनीकी जांच के बाद सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों सुनील कुमार प्रजापति पुत्र सूरजभान (24) और शकील पुत्र आस मोहम्मद (25) निवासी अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन, तीन सिमकार्ड और पांच हजार रुपये नकद जब्त हुए हैं. इस प्रकार करते थे ठगी आरोपी आईपीएस अफसरों के फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाते थे. उसके बाद वह अधिकारियों का ट्रांसफर होने का हवाला देते हुए पुराने फर्नीचर को सस्ते दामों पर बेचने का बोलते थे. बाद में बिल बनवाने और ट्रांसपोर्ट चार्जेस के नाम पर लोगों से आनलाइन रुपये ट्रांसफर करवा लेते थे. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह जालसाज अब तक करीब सौ लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. यहां करें शिकायत सायबर क्राइम ब्रांच ने इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. किसी प्रकार का सायबर क्राइम होने पर भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर तत्काल संपर्क किया जा सकता है.

Next Post

तेजगढ़ पुलिस ने पकड़ी 20 पेटी अवैध शराब

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह.जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के दिशा निर्देश अनुसार जिले भर में अवैध कार्यों पर दमोह पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. एएसपी संदीप मिश्रा व एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवीसिंह के मार्गदर्शन में थाना […]

You May Like