टास्क देकर हड़पे 37 हजार, धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
जबलपुर। ऑनलाईन जाॅब के नाम पर साइबर ठग ने महिला को टास्क देकर 37 हजार रूपए हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक श्रीमती अंजना सेन 39 वर्ष राजुल स्टेट परियट पनागर ने लिखित शिकायत की कि वर्ष 2015 से वह 15 सिविल लाईन ओल्ड कैरब्ज बिल्डिंग जबलपुर में नर्मदा ग्रीन में सेल्स का काम करती है, वह 15 सिविल लाईन ओल्ड कैरब्ज बिल्डिंग जबलपुर में नर्मदा ग्रीन में सुवह लगभग 11-30 बजे डयूटी पर थी, उसी समय उसके मोबाइल पर एक व्हाटसएप काॅल आया कि आप क्या आनलाईन जाॅब करना चाहती हैं, उसने पूछा क्या जाॅब है तो बताया कि आनलाईन फाईव स्टार रेटिंग का काम है जो आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं एक रेटिंग पर 75 रूपये मिलेगा। उसके बाद बोला कि कुछ टास्क है जिसे पूरा करना है उसके बाद जाॅब कनफर्म होगी। इसके बाद बोला कि आप मुझे एक हजार रूपये मेरे एकाउंट में भेज दीजिये वह पैसा आपका वापस हो जायेगा। उक्त ने अपना नाम नहीं बताया था। उसने एक हजार रूपये ट्रांसफर किये तो उसे 1 हजार रूपये वापस कर दिये। इसके बाद बेाला कि आप 8 हजार रूपये भेजिये जो यह भी वापस हो जायेगा, उसने भेजा जो 8 हजार रूपये ट्रांसफर किये जो वापस नहीं हुये। इसके बाद बोला कि आपका एकाउन्ट फ्रीज हो गया, और पैसा भेजना पड़ेगा तब वापस मिलेगा। इसके बाद बोला कि 29 हजार 100 रूपये भेजो दोनों एमाउण्ट मिल जायेगें। तब उसने पुनः 29 हजार 100 रूपये भेजा, उक्त व्यक्ति बोला कि आपका एकाउन्ट पुनः फ्रीज हो गया है तब वह समझी कि उसके साथ धोखाधड़ी कर रूपये हड़प लिया है।