सीहोर,09 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में अज्ञात बदमाशों ने खेत में काम कर रही एक महिला की हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के आष्टा थाना क्षेत्र के गुराडिया रूपचंद गांव की निवासी मोतन बाई मालवीय ( 75) शुक्रवार को अपने खेत पर कुछ काम करने गईं थी। जहाँ से वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान खेत के नजदीक स्थित नाले के पास महिला का शव मिला। महिला के पैर धारदार हथियार से काटे गए थे। मृतका के पैरों से चांदी की कड़ी भी गायब थी। इस मामले की सूचना मिलने पर आष्टा थाना के नगर निरीक्षक रविंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि शव को देखते हुए लग रहा है कि अज्ञात आरोपियों ने पहले बुजुर्ग महिला की गला घोट कर हत्या की। इसके बाद उसके दोनों पैर काटे और चांदी के आभूषण पैरों से निकाले। घटना से ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।