शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़

नारियल, चुनरी, माला, फूल चढ़ाकर भक्तों ने मागा मनोवांछित फल

नवभारत न्यूज

शक्तिनगर 9 अप्रैल। स्थानीय शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर पर चैत्र नवरात्र वर्ष प्रतिपदा प्रथम तिथि पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रात: काल 4 बजे मंगला आरती के उपरांत मंदिर के तीर्थ पुरोहितों द्वारा माताजी का कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया।

मंदिर के प्राचीन गेट एवं सामने गेट से भक्तों की लंबी-लंबी करें दर्शन, पूजन के लिए लगती चली गई हाथों में नारियल, चुनरी, माला, फूल लिए हुए भक्तों ने मनवांछित फल प्राप्त करने हेतु माताजी से प्रार्थना किया। मंदिर प्रांगण में घट स्थापना दुर्गा सप्तशती पाठ श्री सत्यनारायण पूजन मुंडन एवं धार्मिक अनुष्ठान तीर्थ पुरोहित एवं पुजारी द्वारा प्रारंभ किया गया। जहां 9 दिनों तक चलता रहेगा मंदिर तीर्थ पुरोहित। पंडित वेदांती प्रसाद मिश्र द्वारा बताया गया कि माता जी का आगमन अश्व पर हो रहा है, जो कष्टकारी है जबकि माताजी का गमन गज पर होगा। जो शुभकारी एवं फलदाई है। मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शक्तिनगर थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पाण्डेय द्वारा स्थानीय पुलिस एवं पीएसी के साथ मंदिर एवं मेला प्रांगण में चक्रमण किया जाता रहा।

Next Post

नौ वर्षों से फरार वारंटी को गोरबी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tue Apr 9 , 2024
मोरवा अंतर्गत गोरबी पुलिस की कार्यवाही नवभारत न्यूज गोरबी 9 अप्रैल। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरबी पुलिस ने 9 वर्षों से स्थाई वारंटी को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। उक्त आरोपी को बैढऩ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि चुनावी समय में सिंगरौली जिले […]

You May Like