पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को किया 163 रन पर ढ़ेर

एडिलेड 08 नवंबर (वार्ता) हारिस राउफ (पांच विकेट) और शाहीन शाह अफरीदी (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 35 ओवर में 163 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया।

आज यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सकी और ताश के पत्तों की तरह ढह गई। स्टिव स्मिथ ने टीम के लिये सर्वाधिक (35) रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जेक फ्रेजर मैक्गर्क (13) के रूप में गिरा। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी ने पगबाधा आउट किया। सातवें ओवर में मैथ्यू शॉट (19) रन बनाकर अफरीदी का शकार बने। जोश इंग्लिस (18), मार्नस लाबुशेन (6), ऐरन हार्डी (14), ग्लेन मैक्सवेल (16), कप्तान पैट कमिंस (13) और एडम जम्पा (18) रन बनाकर आउट हुये। राउफ और अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया को 35 ओवर में 163 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। इसी के साथ पाकिस्तान को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला है।

पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने आठ ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी ने आठ ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके। नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

झारखंड में जल्द बनने वाली है डबल इंजन की सरकार: यादव

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 08 नवंबर (वार्ता) आज झारखंड के तीन स्थानाें पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार पर जा रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भरोसा जताया कि झारखंडवासियों के विश्वास से लग […]

You May Like