सीधी :जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सहजी में गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे ट्रैक्टर से गिरने से 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त एतवारिया विश्वकर्मा अपने भतीजे के साथ धान लोड कर ट्रैक्टर से घर लौट रही थीं। जिसका चालक तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था। मृतका के भतीजे धनंजय विश्वकर्मा ने बताया कि वह और उनकी चाची एक ही ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम खड़बड़ा से लौट रहे थे।
उसी दौरान ट्रैक्टर चालक सर्वेश्वर उर्फ छोटू ने तेज गति से मोड़ लिया, जिससे उनकी चाची एतवारिया गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही अमिलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए सिहावल मॉर्चुरी हाउस भेजा । इस संबंध में अमिलिया थाना के एएसआई लालमणि बंसल ने बताया कि बीएनएस धारा 106 (1) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और जांच जारी है।परिजनों का कहना है कि तेज गति से चलने के कारण यह हादसा हुआ।