मुंबई, (वार्ता) भोजपुरी टेलीविजन जगत में अपना खास मुकाम रखने वाला फिलमची भोजपुरी चैनल अब आकर्षक और नए रूपरंग में दर्शकों के सामने आने वाला है।
फिल्मची भोजपुरी चैनल ने अपने निशान और अपनी साज सज्जा को एक नया अंदाज दिया है, जो कि भोजपुरी दर्शकों की पसंद के मुताबिक है। इसके साथ साथ कई सार्थक बदलाव भी किये गये हैं और एक से बढ़कर एक मनोरंजन की सामग्री लेकर आने का निर्णय लिया है, जिससे दर्शकों को पहले से ज्यादा खास और रोमांचक मनोरंजन का अनुभव मिलेगा। ‘इस नए रूप का अनावरण करने के लिए चैनल ने क्षेत्र के सबसे बड़े सुपरस्टार आम्रपाली और काजल यादव के साथ जुड़कर एक प्रचार अभियान भी शुरू किया है, जो दर्शकों को नया रूप और नए कार्यक्रम के बारे में जागरूकता और जानकारी देता है।फिलमची भोजपुरी ने अपने नए चिन्ह/निशान और नए रूप का शुभारंभ आज से किया जै, जो कि सबसे पवन और शुभ दिन छठ पूजा का दिन है।
फिलमची चैनल के इस नए सफर में दर्शकों के लिए एक खास पहल वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर तो होगा ही, जहां नए और बड़े पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में चैनल पर दिखाई जाएंगी। इसके अलावा, चैनल अब अपने होम प्रोडक्शन यानी फिलमची भोजपुरी की खुद के द्वारा बनाई गयी फ़िल्में भी पेश करेगा, जिससे स्थानीय कहानियों और कला को बढ़ावा मिलेगा।