लंबित पारिश्रमिक भुगतान को लेकर दर्जनों श्रमिक पहुंचे जिला पंचायत


तालाब, नाली, पुलिया निर्माण कार्य करने के बावजूद सरपंच, सचिव पर मजदूरी न देने का आरोप
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 7 नवम्बर। जनपद पंचायत देवसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उज्जैनी एवं मझौली के करीब एक दर्जन से अधिक श्रमिक आज लंबित पारिश्रमिक भुगतान को लेकर जिला पंचायत पहुंच सरपंच एवं सचिव के खिलाफ लिखित शिकायत किया है।
उज्जैनी निवासी बुटाले केवट सहित अन्य कई श्रमिकों ने जिला पंचायत सीईओ के यहां शिकायत करते हुये बताया कि ग्राम पंचायत उज्जैनी-मझौली में तालाब, नाली एवं पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया। लेकिन आज तक भुगतान नही किया गया। श्रमिकों का आरोप है कि तीनों निर्माण कार्य के एक भी भुगतान नही मिला है। पंचायत के सचिव एवं सरपंच कभी भी किसी कार्यस्थल पर देखने तक नही आये। कामकाज बृजेन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा देखा जा रहा था और उन्हीं के कहने पर कार्य किया गया। श्रमिकों ने बताया कि पारिश्रमिक भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार सरपंच-सचिव से लंबित भुगतान के संबंध में चर्चा भी किया गया। किन्तु पारिश्रमिक भुगतान करने में टालमटोल किया जा रहा है। श्रमिकों ने इस ओर जिला पंचायत सीईओ का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Next Post

अनुपपुर से गिरफ्तार हुआ कार से कैश चोरी करने वाला आरोपी

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 8 वर्षों से फरार 3 प्रकरणों के स्थायी वारंटी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार नवभारत न्यूज सिंगरौली 7 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने फरार आरोपियों, स्थायी वारंटियों एवं ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाये […]

You May Like