गुरुसिंघ सभा चुनाव में 63 प्रतिशत मतदान 

मतगणना आज सुबह नौ बजे से अमरदास हाल में

 

नव भारत न्यूज

 

इंदौर। सिख समाज की प्रतिष्ठित गुरुसिंघ सभा के चुनाव में मतदान संपन्न हो गया। मतदान करीब 63 प्रतिशत हुआ है। मतगणना आज सुबह 9 बजे से अमरदास हाल में शुरू होगी। मतदान के बाद सीसीटीवी कैमरे में सभी मतपेटियां सील करके स्ट्रांग रूम में रख दी गई।

लंबे समय से गुरुसिंघ सभा के चुनाव को लेकर सिख समाज में असमंजस बरकरार था। आखिरकार आज कोर्ट के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस और सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने मतदान संपन्न करवा दिया।

शहर में उक्त संस्था के चार स्थानों खालसा कॉलेज, निरंजनपुर गुरुद्वारा, गुरुनानक स्कूल खंडवा रोड और गुरु अमरदास हाल चोइथराम रोड पर मतदान केंद्र बनाएं गए थे। संस्था में कुल 11687 मतदाता है और 7422 मतदाताओं ने मत डाले।

गुरुसिंघ सभा के चुनाव में आज मतदान शुरू होने के साथ भारी गहमागहमी नजर आई। दोनों खंडा और खालसा फतेह पैनल के सदस्य पूरी ताकत से मतदाताओं को मतदान कराने के लिए सक्रिय दिखाई दिए। खास बात यह है कि खंडा पैनल से तीन महिला प्रत्याशी कुलदीप कौर छाबड़ा, तरनजीत कौर तन्नू और संजीता कौर राजपाल भी कार्यकारिणी सदस्य हेतु चुनाव में खड़ी हुई। वही खालसा फतेह पैनल से सभी पुरुष चुनाव में खड़े हुए ।

 

 

कहां कहां कितने वोट

 

 

गुरु अमरदास हाल के 5300 वोट में से 3527, खालसा कॉलेज के 2450 में से 1521, निरंजनपुर गुरुद्वारा के 2200 में से 1304 और गुरुनानक स्कूल खंडवा रोड के 1500 में से 1070 वोट डाले गए। इस प्रकार कुल 7422 वोट डाले गए और मतदान प्रतिशत 63 प्रतिशत रहा। सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां मतगणना स्थल गुरु अमरदास हाल के स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई। मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी ।

Next Post

जमीनी विवाद के चलते 2 पक्षों में फायरिंग, गोली लगने से 2 युवक घायल

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया। जमीनी विवाद के चलते 2 पक्षों में फायरिंग हो गई। गोली लगने से 2 युवक घायल हो गए। यह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खैरी माता मंदिर के पास की घटना है। फायरिंग में सत्यम राय […]

You May Like