भोपाल, 07 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स’ के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय व मानवीय मूल्यों को संचारित कर विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने का संगठन का उद्देश्य सराहनीय है।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बौद्धिक एवं शारीरिक सामर्थ्य को अभिवर्धित कर विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवाभाव, सहनशीलता, समर्पण और त्याग की भावना जागृत कराने वाले ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स’ के स्थापना दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। राष्ट्रीय व मानवीय मूल्यों को संचारित कर विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने का संगठन का उद्देश्य सराहनीय है, यह प्रयास सतत् सफल हो, यही शुभेच्छा है।