जम्मू में डेंगू के पांच हजार से अधिक मामलों की पुष्टि

श्रीनगर, 06 नवंबर (वार्ता) जम्मू- कश्मीर में इस वर्ष अब तक डेंगू के पांच हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुयी है।

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू के कुछ इलाकों में डेंगू के लगभग 500 मामले सामने आए।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जम्मू में डेंगू के 3,156 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद सांबा में 539, कठुआ में 473, उधमपुर में 257, रियासी में 214, राजौरी में 125, डोडा में 117, पुंछ में 59, रामबन में 47, और 19 किश्तवाड़ जिले से मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि मामले भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। अब तक 27,809 परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से जम्मू क्षेत्र में 5,009 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि पिछले साल, इस अवधि में किये गए 38,331 परीक्षणों में से 5,269 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुयी थी।

सूत्रों ने बताया कि डेंगू से संक्रमित 5,009 लोगों में से 425 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 335 लोगों को छुट्टी दे दी गई, और अन्य का इलाज जारी है जबकि एक मरीज की इस संक्रमण से मौत हो गई।

इसी बीच, जनता को निवारक उपाय करने की सलाह दी गयी क्योंकि डेंगू के लिए कोई टीका नहीं है, लेकिन सक्रिय रोकथाम आवश्यक है।

Next Post

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा बहाली का प्रस्ताव आधे-अधूरे मन से किया गया: महबूबा

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 06 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा राज्य को विशेष दर्जा बहाली के पारित […]

You May Like