सतना 6 नवम्बर /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि विकासखण्ड सोहावल के ग्राम करसरा तेलियान बस्ती में मंगलवार को उल्टी-दस्त के 12 मरीज प्रकाश में आये थे। जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराकर उपचार किया गया है। इनमें 4 मरीजों को घर पर ही उपचार प्रदान किया गया। सभी मरीजों के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है। उल्टी-दस्त से कोई भी मृत्यु नहीं हुई है। उल्टी-दस्त की सूचना प्राप्त होने पर ब्लाक आरआरटी टीम के अलावा जिले की टीम द्वारा प्रभावित ग्राम का भ्रमण किया गया। संक्रमण फैलने का मुख्य कारण पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन जगह-जगह टूटी होने के फलस्वरूप दूषित जल के उपयोग से पाया गया है। उल्टी-दस्त के प्रकरण को देखते हुए मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र कोठी द्वारा निगरानी बनाये रखने और उपचार के लिए गांव में टीम गठित की गई है। प्रभावित घरों में आवश्यक दवाईयां और ओआरएस घोल उपलब्ध कराया गया है। पेयजल स्त्रोतों का सेम्पल प्रिजर्व कर डीपीएचएल रीवा जांच के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी को शुद्ध करने क्लोरीन की गोलियां वितरित की गई है। आगामी तीन दिवस तक चिकित्सक दल द्वारा गांवों में शिविर लगाकर आशा, एएनएम, सीएचओ को प्रत्येक घर का प्रतिदिन भ्रमण करने के निर्देश दिये गये हैं।
Next Post
वियतनाम की वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट लापता
Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हनोई, 06 नवंबर (वार्ता) वियतनाम की वायु सेना का एक लड़ाकू प्रशिक्षण विमान याक-130 मध्य बिन्ह दीन्ह प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसके दो पायलट लापता हैं। यह जानकारी वियतनाम की मीडिया ने बुधवार को […]

You May Like
-
6 months ago
100 से ज्यादा बदमाश व असामाजिक तत्वों को पकड़ा
-
6 months ago
भारत और बंगलादेश के बीच व्यापार 47 दिन बाद बहाल