तिरुवनंतपुरम 06 नवंबर (वार्ता) जलज सक्सेना (पांच विकेट) और अन्य गेंदबाजो की शानदार गेदबाजी के दम पर केरल ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी में ग्रुप सी के मुकाबले में यूपी की टीम को पहली पारी मे 60.2 ओवर में 162 के स्कोर पर समेट कर दिन खेल समाप्त होने के समय दो विकेट पर 82 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।
आज यहां केरल ने टॉस जीतकर यूपी को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी यूपी को कोई भी बल्लेबाज केरल के गेंदबाजों के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सका। यूपी का पहला विकेट कप्तान आर्यन जुयाल (23) के रूप में गिरा। उन्हे जलज सक्सेना ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद प्रियम गर्ग (एक), माधव कौशिक (13), समीर रिजवी (एक),सिद्धार्थ यादव (19), नीतिश राणा (25),सौरभ कुमार (19), पीयूष चावला (10) शिवम मावी (13) रन बनाकर आउट हुये। शिवम शर्मा ने यूपी के लिए सर्वाधिक (30) रनों की पारी खेली। यूपी की पूरी टीम ने 60.2 ओवर में 162 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई।
केरल की ओर से जलज सक्सेना ने पांच विकेट लिये। बेसिल थंपी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। आदित्य सरवटे, के एम आसिफ और बाबा अपराजित को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी केरल ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 82 रन बना लिये थे और बाबा अपराजित (नाबाद 21) और आदित्य सरवटे (नाबाद चार) क्रीज पर थे। वत्सल गोविंद (23) और रोहन कुन्नुमल (28) रन बनाकर आउट हुये।
दिल्ली की ओर शिवम मावी और आकिब खान ने एक-एक विकेट लिया।