विक्रांत भूरिया का इस्तीफा मंजूर, ग्वालियर के मितेन्द्र दर्शन सिंह को बनाया मप्र यूथ कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस ने ग्वालियर के मितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा ज़ाहिर की है. उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को पत्र लिखा है. भूरिया पत्र में पिता कांतिलाल भूरिया के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार में ज़्यादा से ज़्यादा समय देने के लिए पद छोड़ने की बात कही.

दरअसल, विक्रांत भूरिया के पिता कांतिलाल भूरिया को रतलाम झाबुआ लोक सभा क्षेत्र से टिकट मिला है. विक्रांत भूरिया ने लिखा कि पद किसी और को दिया जाये. मैं निर्वहन करने में असहज हूं. उन्होंने कहा कि हर लोकसभा सीट जीतना कांग्रेस के लिए अहम है. मेरे पिता को रतलाम झाबुआ क्षेत्र से टिकट मिला है. मुझे इस क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा समय देना पड़ रहा है.

भूरिया ने कहा- जिसके कारणवश मैं यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की भूमिका और पद के दायित्व का निर्वहन करने में असहज हूं. विक्रांत ने ख़ुद भी किसी का नाम देने से पत्र में इंकार किया है. विक्रांत ने लिखा आप ज़िम्मेदारी के लिए जिसको सही समझे उनका नाम आगे बढ़ा दें.

Next Post

चिकित्सक की मृत्यु पर प्राथमिकी दर्ज

Tue Apr 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीहोर, 09 अप्रैल मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक चिकित्सक की मृत्यु के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जाचं में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम खामखेड़ा जत्रा निवासी डॉ रामसिंह मोटरसाइकिल से […]

You May Like