बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट के विंध्य की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित.
भोपाल: लोगन का सम्मानित करब विंध्य कै गौरवशाली परम्परा आय. सम्मान समाज मा या संदेश देत है कि समाज कै नजऱ पारखी है. औरन का प्रेरित करत है मेहनत करै का, संघर्ष करिके सफल होंय का. सफलता पाने का कौनों शॉर्टकट नहीं होय. दूरदृष्टि और पक्का इरादा से कौनों लक्ष्य प्राप्त कीन जा सकत है.उक्त विचार उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में बघेली भाषा में व्यक्त किए.
उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग और राज्य सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विंध्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया. शुक्ल ने कहा कि देश के सीओएएस जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी दोनों रीवा की पावन धरा के है. कई विभूतियों ने विंध्य का नाम रोशन किया है.उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विंध्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है, यह रफ्तार बनी रहे, इसमें और तेजी आये इसके लिये सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा. उप मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी.
क्षेत्र के विकास में सहयोगी रहेगा ट्रस्ट : अजय सिंह
पूर्व नेता प्रतिपक्ष, विधायक एवं बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र के नागरिकों को एकजुट करने का उत्कृष्ट कार्य कर रहे विंध्यवासियों को सम्मानित कर यह आयोजन किया है. ट्रस्ट की गतिविधियां क्षेत्र के विकास में सहयोगी रहेगा. कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के सम्मानित अधिकारियों ने सफलता की कहानी साझा किए.
बघेली व्यजन जेउनार का लिया आनंद
विंध्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय को भी शुक्ल ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में डीजी आरसीवीपी नारोन्हा प्रशासनिक अकादमी जेएन कंसोटिया, पूर्व डीजीपी स्वराज पुरी, मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट के महासचिव कमलाकर सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. इसके बाद उपस्थितों ने पारंपरिक बघेली व्यजनों से परिपूर्ण जेउनार का आनंद लिया