निवेश के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्य गैंग का पर्दाफाश 

पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार

इंदौर. शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट करने के नाम पर शहर के लोगों से ठगी करने वाली अंतरराज्य गैंग का क्राईम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग के दो शातिर आरोपियों ने कई लोगों से अब तक करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दे चुके थे. क्राईम ब्रांच की जांच में आरोपियों के बैंक खाते से 6 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन मिला है. आरोपियों ने देश के 11 राज्यों में धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है.

डीसीपी क्राईम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दिनों फरियादी अमित उपाध्याय ने अपराध शाखा में शिकायत की थी कि उन्हें यूएसबी सिक्योरिटी के व्हाट्सएप ग्रुप में जोडा गया था. उन्हें लगातार चैटिंग एवं वाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से लुभावने वादे देकर पैसा डबल करने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में 26 लाख रुपए से अधिक जमा कर करवा लिए थे. जब उन्हें उनका पैसा डबल नहीं मिला और तो उन्होंने उक्त नंबर पर फोन किया. इस पर उन्हें सभी नंबर बंद मिले. जब उन्होंने समझ लिया कि उनके साथ ठगी हो गई है. अमित उपाध्याय की शिकायत पर क्राईम ब्रांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की. जांच में पुलिस के सामने विभिन्न तथ्य सामने आए जिसमें एक खाता एसबीआई बैंक रतलाम का पुलिस को मिला. जब उसे खाते की जांच की गई तो उसमें तकरीबन 6 करोड़ 50 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन का पता पुलिस को चला. इसके बाद खाताधारक विनय यादव पिता हरिओम यादव जिला रतलाम को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने अन्य साथी आरोपी राहुल यादव पिता महेंद्र कुमार यादव निवासी उदयपुर राजस्थान की जानकारी दी. क्राईम ब्रांच की टीम ने उसे भी उदयपुर से गिरफ्तार लिया. इसी दौरान क्राईम ब्रांच को जांच में भी पता चला कि आरोपियों ने देश के 11 राज्यों में 28 लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दे चुके है. क्राईम ब्रांच की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह अच्छे मुनाफे का लालच देकर शेयर एडवाइजरी कंपनी में निवेश करवाते और निवेशकों को रुपए दो गुना कुछ दिन में करने का वादा देते थे. जब ठगों के अकाउंट में ठगी की रकम आ जाती तो वह उसे अपना संपर्क तोड़ लेते थे. क्राईम ब्रांच ने विनय यादव और राहुल यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि वह दोनों मिल कर एक संगठित गैंग चलाते है, जिसमें और भी सदस्य शामिलहै. क्राईम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं, उनके और भी मामलों में खुलासा होने की उम्मीद है.

 

चित्र निवेश के नाम से…

Next Post

कृषि मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए मुख्‍य कृषि फसलों (खरीफ) के उत्‍पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देश में 1647.05 लाख टन रिकार्ड खाद्यान्‍न उत्पादन चावल, मक्का और मूंगफली का भी रिकार्ड उत्पादन चार मुख्य राज्यों के लिए डिजिटल क्राप सर्वे पर आधारित क्षेत्रफल का प्रयोग प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में किसान हितैषी […]

You May Like