भोपाल, 05 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुजरात के अमरेली में मध्यप्रदेश के चार बच्चों की एक हादसे में मृत्यु की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवार के लिए सहायता राशि की घोषणा की है।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा, “गुजरात के अमरेली में हुई हृदय विदारक घटना में मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम खड़ी आंबा निवासी श्रमिक भाई के मासूम चार बच्चों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है। इस समय परिवारजन असहनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे, इस दुःख की घड़ी में हृदय से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं और पूरा प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम बच्चों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शोकाकुल माता-पिता को आर्थिक सहायता राशि के तौर पर पांच लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।”
इस मामले में मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि धार जिले के आदिवासी परिवार के इन बच्चों की मृत्यु की सूचना पर वे दुखी हैं और इस संकट में उस परिवार के साथ हैं। उनका कहना है कि रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं होने के कारण श्रमिक परिवार को गुजरात में रोजगार के लिए जाना पड़ा।