यह पोस्टर गजवाए हिन्द के आंतक को दर्शाता है: भाजपा नगर उपाध्यक्ष
पोस्टर 1400 साल पहले की जंग को दर्शाता है : मुस्लिम पक्ष
पुलिस हस्तक्षेप मामला नहीं है : डीसीपी मीणा
इंदौर:छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के कागदीपुरा मस्जिद पर पिछले दिनों एक पोस्टर लगाया गया था. जिस पर विवाद गहरा गया. भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा कि यह गजवाए हिन्द के आंतक को दर्शाता है. वहीं पोस्टर लगाने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यह 1400 साल पहले हुई जंग में महिलाओं व बच्चों पर हुए जर्म को दर्शाता है. डीसीपी इस मामले को पुलिस हस्तक्षेप योग्य नहीं मानते. इस विवाद में सबसे खास बात यह है कि यह पोस्टर रविवार को ही हटा दिया गया था. जिसके बाद इस पर विवाद सामने आया.
कागदीपुरा मस्जिद पर पिछले दिनों मुस्लिम समुदाय ने एक पोस्टर लगाया था, जिसे उन्होंने ही रविवार को निकाल भी दिया था. यह पोस्टर निकालने के बाद विवाद का कारण बन गया. भाजपा नगर उपाध्यक्ष व विधायक पुत्र एकलव्य सिंह गोड़ ने इस पोस्टर को अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह गजवाए हिन्द के आंतक को दर्शाता है. प्रशासन की शांति व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है. जिहादी मानसिकता के द्वारा लगाए गए इस पोस्टर की अनुमति आखिर किस कट्टर पंथी ने दी है. प्रशासन ने निवेदन है कि इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए इसे लगाने वाले पर कठोर कार्रवाई करें. मामले में जोन 4 के पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश मीणा का कहना है कि यह पुलिस हस्तक्षेप योग्य मामला नहीं है.
इसके बाद पोस्टर लगाने वाले क्षेत्रीय लोग भी मीडिया के सामने आए, उन्होंने कहा कि यह पोस्टर हमारे धर्म से संबंधित है, कर्बला में जब 1400 साल पहले जो जंग हुई थी,उसका प्रतिक है. उस समय बच्चों और महिलाओं पर जिस तरह के जुल्म हुए थे, यह उसे दर्शाता है. लगाए गए पोस्टर में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है जिससे हिन्दू संगठन या किसी धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का उपदेश दे रहा हो. सोशल मीडिया पर इस तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है. हम प्रशासन ने मांग करते है कि जिस किसी ने भी सोशल मीडिया एकाउंड पर यह पोस्टर वायरल किया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस तरह के पोस्टर हम आज से नहीं बल्कि कई सालों से समय-समय पर लगाते रहे है. इस पोस्टर का गजवा ए हिंद से कोई लेना देना नहीं है. यह पोस्टर कर्बला का प्रतिक है, जो शिया समाज से संबंध रखता है.