महीनों से बंद पड़ा बरगवां का चीरघर

शवों के पोस्टमार्टम के लिए लोगों को करना पड़ रहा बैढ़न का रुख

बरगवां : बरगवां का चीरघर बरसात से ही बंद पड़ा है। ऐसे में पोस्टमार्टम कराने के लिए गरीब लोगों समेत आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि दूर दराज गांवों से आए लोगों को भी पीएम के लिए जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ रहा है।बताया जाता है की बरैनिया स्थित चीरघर रखरखाव के अभाव में जर्जर स्थिति में हो गया था। वहीं सड़क निर्माण के बाद यह सड़क के काफी नीचे पड़ गया। जिससे बरसात के समय में जल जमाव की भी समस्या रहने लगी।

ऐसी स्थिति में चिकित्सक द्वारा दूसरे चीरघर के निर्माण के लिए भी सीएमओ को पत्र लिखने की बात सामने आई। परंतु अभी तक ना ही इसके लिए कोई जमीन आवंटित हुई और न ही इस विषय में जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल की जाने की सूचना है। गौरतलब है कि करीब एक सैकड़ा से ऊपर बरगवां थाना क्षेत्र के लोगों को पोस्टमार्टम कराने के लिए बैढ़न जाने को मजबूर होना पड़ता है। एक तो आकस्मिक मृत्यु में अपनों को खोने का गम दूसरा उनके पोस्टमार्टम के लिए किसी तरह व्यवस्था करके दूर दराज ले जाने से गरीब तबके के लोगों के लिए खासी परेशानी का सबब है।

Next Post

सनातन धर्म मंदिर में मना गोवर्धन पूजा महोत्सव मना

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: सनातन धर्म मंदिर में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। मंदिर के अध्यक्ष विजय गोयल एवं प्रधानमंत्री रमेशचंद्र गोयल लल्ला ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन धर्म मंदिर में दीप […]

You May Like