भोपाल, 3 नवंबर. छोला मंदिर इलाके में रहने वाली आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी आठवीं में पढ़ती है. शनिवार की रात वह परिजनों के साथ घर पर सो रही थी. रात करीब डेढ़ बजे मोहल्ले में रहने वाला पंकज रैकवार नामक युवक घर में घुस गया और छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा. छात्रा के शोर मचाने पर परिजनों की नींद खुली तो पंकज मौके से भाग निकला. रविवार को परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने पीडि़ता की मां की रिपोट पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.