लाउंज में ठहरे फ्लोर मिल संचालक की संदिग्ध हालत में मौत

  • दोस्तों ने आयोजित किया था दीवाली मिलन समारोह
  • आहार नली में भोजन फंसने की आशंका, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

भोपाल, 3 नवंबर. रातीबड़ स्थित एक लाउंज में ठहरे फ्लोर मिल संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शनिवार को उसके दोस्तों ने लाउंज में दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया था. देर रात पार्टी करने के बाद सभी दोस्त लाउंज के कमरों में सो गए थे. सुबह एक दोस्त ने उसे जगाने का प्रयास किया तो उसके शरीर में हलचल नहीं हुई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक तौर पर डॉक्टरों ने आहार नली में भोजन फंसने की आशंका व्यक्त की है, लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक जनता क्वार्टर, हर्षवर्धन नगर निवासी सुमित काबुलाशी (29) मंडीदीप में फ्लोर मिल का संचालन करते थे. आने वाले दिनों में उनके दोस्तों की शादी होने वाली है, जिसके चलते दोस्तों ने दीवाली मिलन समारोह और बैचलर पार्टी रखी थी. कार्यक्रम का आयोजन साक्षी ढाबा तिराहे के पास स्थित पीपी लाउंज में किया गया था. यहां कमरे बुक करवाए गए थे. देर रात पार्टी करने के बाद सभी दोस्त अपने-अपने कमरों में जाकर सो गए थे. रविवार सुबह करीब सात बजे सुमित के कमरे में सो रहे दोस्त की नींद खुली तो उसने उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन सुमित के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. उसने बाकी दोस्तों को बुलाया और उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन जब सुमित नहीं उठा तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों ने आहार नली में भोजन फंसने की आशंका व्यक्त की है, लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल मर्ग कायम कर पीएम के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई है. परिवार का इकलौता बेटा था सुमित सुमित के पिता सेलटैक्स विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. तीन बेटियों में सुमित उनका इकलौता बेटा था. एमबीए की पढ़ाई करने के बाद सुमित ने खुद का कारोबार शुरू किया था. उसकी इसी साल अप्रैल महीने शादी हुई थी. सुमित की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सुमित के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि रात के समय वह पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहा था.

 

Next Post

घर में घुसकर आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 3 नवंबर. छोला मंदिर इलाके में रहने वाली आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू […]

You May Like