श्रीनगर, 03 नवंबर (वार्ता) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है।
पुलिस ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। पुलिस ने एक्स पर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस, 55आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) और 182 बटालियन (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने शनिवार को डेंजरपोरा में सज्जाद अहमद डार को गिरफ्तार किया, जो हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य है। .
उसके खुलासे पर एक पिस्तौल, 12 राउंड और दो हथगोले बरामद किए गये।
पुलिस ने कहा कि 29 अक्टूबर को दानिश बशीर अहंगर नाम के एक अन्य आतंकवादी को भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से कुछ हथियार तथा गोला-बारूद भी बरामद किया गया।