पुलवामा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

श्रीनगर, 03 नवंबर (वार्ता) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है।

पुलिस ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। पुलिस ने एक्स पर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस, 55आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) और 182 बटालियन (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने शनिवार को डेंजरपोरा में सज्जाद अहमद डार को गिरफ्तार किया, जो हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य है। .

उसके खुलासे पर एक पिस्तौल, 12 राउंड और दो हथगोले बरामद किए गये।

पुलिस ने कहा कि 29 अक्टूबर को दानिश बशीर अहंगर नाम के एक अन्य आतंकवादी को भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से कुछ हथियार तथा गोला-बारूद भी बरामद किया गया।

Next Post

मानव उत्थान सेवा समिति का सत्संग समारोह आज से

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। दीपावली पर्व पर श्री हंस जयंती के उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति शाखा ग्वालियर द्वारा दो दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन श्री गोविन्द जी का बाड़ा,चना कोठार कम्पू पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त […]

You May Like