मुंबई, 03 नवंबर (वार्ता) गायिका शिल्पी राज और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी का छठ गीत ‘सड़ियां पियरिया लईहा हो’ रिलीज हो गया है।
इस साल छठ पूजा महाव्रत पांच नवंबर से शुरू हो रहा है और आठ नवंबर की सुबह समाप्त होगा। इस व्रत में लगने वाली सारी सामाग्री की खरीददारी की जा रही है। ऐसे एक युवती छठ पूजा करने की तैयारी कर रही है और अपने से पूजा में लगने वाली वस्तुओं को बाजार ले आने की बात कर रही है।
इसी सिचुएशन पर बना बहुत छठ गीत सड़ियां पियरिया लईहा हो’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी लेकर आया है। इस गीत को शिल्पी राज ने भक्ति भाव से गाया है।इसके वीडियो में काजल त्रिपाठी हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत ‘सड़ियां पियरिया लईहा हो’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं।वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर योगेश, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, मिक्स मास्टर अंकित अहीर, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।