भोपाल, 2 अक्टूबर. दीपावली की देर रात घर से निकले एक युवक की सुबह रेलवे पटरी से लाश बरामद हुई. शरीर पर मिले चोट के आधार पर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत किसी ट्रेन से टकराने के कारण हुई है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. युवक ने खुदकुशी की अथवा वह हादसे का शिकार हुआ, इसको लेकर जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक भरत कहार पुत्र गणेश कहार (22) चौकसे नगर में रहता था और प्रायवेट काम करता था. दीपावली की रात करीब दो बजे तक वह घर पर था. अगले दिन सुबह करीब नौ बजे उसका शव श्रीनगर कालोनी के पास रेलवे पटरी से बरामद हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम कराया और लाश परिजन को सौंप दी. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
000000000
झुग्गी के पास युवक की लाश बरामद
भोपाल, 2 नवंबर. मंगलवारा पुलिस ने सब्जी मंडी के पास एक युवक की लाश बरामद की. मृतक पास ही झुग्गी में रहने वाली अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचा. उसकी मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक अकबर पुत्र नसीम (35) ऐशबाग इलाके में रहता था और प्रायवेट काम करता था. उसकी मां सब्जी मंडी के पास झुग्गी में रहती है. वह अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचा था. सुबह झुग्गी के पास ही वह मृत हालत में मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं.