सिवनी। जिले के धूमा थाना अंतर्गत बाइपास के पास देर रात एक सड़क हादसा हो गया। जहां गोभी से भरा पिकअप वाहन पलट गया।
जानकारी के अनुसार एक पिकअप वाहन में गोभी भरकर मुलताई से सुल्तानपुर ले जाई जा रही थी। जब पिकअप वाहन धूमा बाइपास के करीब पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। ड्राइवर दीपक यादव और हेल्पर अनिल कुशवाह ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां लोगों और वाहनों का आना जाना अधिक होता है। यदि हादसे के समय लोग मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
धूमा थाना प्रभारी सतीश उइके ने बताया कि बाइपास के करीब अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है।