गोभी से भरा पिकअप पलटा, ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर जान बचाई

सिवनी। जिले के धूमा थाना अंतर्गत बाइपास के पास देर रात एक सड़क हादसा हो गया। जहां गोभी से भरा पिकअप वाहन पलट गया।

जानकारी के अनुसार एक पिकअप वाहन में गोभी भरकर मुलताई से सुल्तानपुर ले जाई जा रही थी। जब पिकअप वाहन धूमा बाइपास के करीब पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। ड्राइवर दीपक यादव और हेल्पर अनिल कुशवाह ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां लोगों और वाहनों का आना जाना अधिक होता है। यदि हादसे के समय लोग मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

धूमा थाना प्रभारी सतीश उइके ने बताया कि बाइपास के करीब अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है।

Next Post

ग्वालियर को मिली बड़ी सौगात, वेस्टर्न -बाईपास के निर्माण प्रक्रिया शुरु

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर शहर के विकास में सांसद भारत सिंह कुशवाह के प्रयास रंग ला रहे हैं। पिछले दिनों कुशवाह द्वारा ग्वालियर शहर के वेस्टर्न बायपास के निर्माण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी […]

You May Like