फार्म हाउस में छिपाकर रखी 185 लीटर कच्ची शराब जब्त

ग्वालियर: पुलिस ने फार्म हाउस में छिपाकर रखी 185 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। जमीन में गड्डा कर गढ़ा कर रखे हुए 03 खाली ड्रम व ड्रम से शराब निकालने वाली मशीन जप्त की गई है।पुलिस की टीम ने निर्मल ढाबा के पीछे बने फार्म हाउस पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने उक्त फार्म से एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा।

पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उक्त फार्म का मालिक है। पकड़े गये व्यक्ति की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उसके फार्म से 185 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब कीमती 20 हजार रूपये, जमीन में दबा कर रखे गये 03 खाली ड्रम एवं ड्रम से शराब निकालने वाली मशीन मिली जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया। थाना घाटीगांव पुलिस द्वारा मौके से पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शराब तस्करों की शिवपुरी पुलिस से भिड़ंत,चली गोलियां-हथियार सहित तस्कर गिरफ्तार

Fri Mar 17 , 2023
शिवपुरी:शिवपुरी जिले के अमोला थाना पुलिस पर शराब तस्करों ने फायर करने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि शराब तस्करो ने पुलिस पर 5 फायर किए है। पुलिस की सतर्कता से 1 तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तस्कर मारूति स्विफ्ट कार से तस्कर कर […]

You May Like