दीपावली की रात आग लगने से किराना दुकान में लाखों की सामग्री खाक

० पुलिस चौकी पिपरांव के रैदुअरिया में हुई भीषण आगजनी, मामले की विवेचना में जुटी पिपरांव पुलिस

नवभारत न्यूज

सीधी 1 नवम्बर। दीपावली की देर रात रामपुर नैकिन थाना के पुलिस चौकी पिपरांव अंतर्गत नई बस्ती रैदुअरिया में स्थित एक किराना दुकान में आग लगने से लाखों का सामना जलकर खाक हो गया। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद व्यवसायी के साथ आसपास के लोग भी आग बुझाने की कड़ी मशक्कत करते रहे लेकिन दुकान एवं उससे लगे गोदाम में आग फैलने से लाखों का सामान स्वाहा हो गया।

तत्संबंध में पीडि़त व्यवसायी सुखलाल गुप्ता पिता स्व.बरमदीन गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती रैदुअरिया ने बताया कि दीपावली त्यौहार पर पूजन के बाद कुछ देर तक दुकान खुली रही। इसके बाद दो मंजिला भवन के ऊपरी भाग में स्थित आवास में भोजन के बाद सभी लोग सो गए। रात करीब 2:20 बजे आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद हो-हल्ला मचाकर लोगों से मदद मांगी गई। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ समय बाद ही समूचा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना देने के बाद नगर परिषद रामपुर नैकिन का फायर ब्रिगेड मौके पर काफी देरी से पहुंचा। तब तक सामान पूरी तरह से जल गया था। पीडि़त व्यवसायी का कहना है कि आग लगने के बाद बोर के पानी से बुझाने का प्रयास शुरू किया गया लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर कंट्रोल करना मुश्किल हो गया था। ऐसे में यदि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाता तो आग को काबू करने में काफी मदद मिल जाती। सूचना पाकर रात में पिपरांव चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तेज आग के कारण सभी प्रयास पूरी तरह से विफल हो रहे थे। पीडि़त व्यवसायी ने कहा कि आग से करीब 35 लाख की क्षति पहुंची है।

००

घर में लगी आग, सामग्री जलकर खाक

जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी सिहावल के ग्राम रामपुर में दीपावली की रात करीब 7 बजे एक रजक परिवार के घर में आग लगते ही पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मोहल्लेवासियों के अथक प्रयास से आग पर काबू तो पाया गया परंतु 30 हजार नगदी समेत अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब पूरा गांव मोहल्ला दीप उत्सव में व्यस्त था। अचानक सुरेश रजक के घर में आग लग गई जिसमें घर के अंदर रखे सूटकेस, अन्य बैग झोले सहित कई सामग्री जलकर खाक हो गई। सूटकेस में 4 से 5 लोगों का विद्यालय से संबंधित दस्तावेज अंकसूची, बीमा का दस्तावेज एवं माता-पिता के अपने बड़े बेटे आशीष की शादी की तैयारी को लेकर खरीदे गए नए कपड़े, साडिय़ां, पैंट शर्ट सूट, 30 हजार नगदी रुपए रखे हुए थे जो जलकर खाक हो गए। सुरेश रजक अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए अन्य प्रदेश गया हुआ है। आग लगने के बाद सुरेश के बड़े बेटे ने सिहावल पुलिस चौकी जाकर सूचना दी। वहीं राजस्व विभाग से पटवारी ने घटना स्थल पहुंचकर स्थल पंचनामा तैयार कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी से अवगत करवा दिया।

००००००००००००००००००

Next Post

जिले भर में धूमधाम से मना दीपोत्सव, रोशनी से घर-घर जगमगाये

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० शाम ढलते ही दीपकों की रोशनी से जगमगाने लगे घर एवं प्रतिष्ठान, शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी एवं श्रीगणेश की हुई पूजा-अर्चना नवभारत न्यूज सीधी 1 नवम्बर। जिले में दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। […]

You May Like