पत्नी की मौत, पति व बच्ची
इंदौर. बिचौली हप्सी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति पत्नी और बच्ची को टक्कर मार दी. जिसमें पत्नी की मौत हो गई जबकि पति व बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. तीनों बाइक से विजय नगर स्थित मार्केट जा रहे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाश में जुटी.
कनाडिया पुलिस ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के बिचौली हप्सी में स्थित गुलमोहर कालोनी में रहने वाले परिवार के साथ घटित हुई है. यहां रहने वाले देवकरण अपनी पत्नी बबीता और चार साल की मासूम बेटी वेदिका के साथ विजय नगर तरफ जा रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें तीनों बाइक सहित निचे गिर गए. रास्ते चलते लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से एमवाय पहुंचाया. यहां बबीता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है.