माधव नेशनल पार्क में छोड़ा गया तीसरा बाघ

शिवपुरी: माधव नेशनल पार्क में अब तीन बाघ हो गए हैं। बीती रात पन्ना टाइगर रिजर्व से लाई गई बाघिन को रात 12 बजे छोड़ दिया गया है। इससे पहले 10 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक नर और एक मादा बाघ को माधव नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा था। पन्ना टाइगर रिजर्व से एक दो साल की बाघिन P-141 (12) को माधव नेशनल पार्क के लिए ट्रक के जरिये रवाना किया गया था। बाघिन के साथ डॉक्टर की टीम सहित रेस्क्यू दल भी रवाना हुआ था।

यह दल बाघिन को लेकर रात्रि करीब 11 बजे माधव नेशनल पार्क में पहुंचा। रात्रि 12 बजे सीसीएफ उत्तम शर्मा की मौजूदगी में बाघिन को बाड़े में छोड़ दिया गया है। माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर पुनर्स्थापना के पहले चरण के तीन बाघों की संख्या पूरी हो गई है। एक बाघिन काे पन्ना टाइगर रिजर्व से 10 मार्च को ही माधव राष्ट्रीय उद्यान में पहुंच जाना था, लेकिन स्वस्थ बाघिन को ढूंढ न पाने के कारण नहीं भेजा जा सका था। अगले दिन जो बाघिन मिली वह घायल अवस्था में थी इसलिए उसे भी नहीं भेजा जा सका। अब तीन दिन बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में चंद्रनगर रेंज के मोटाचौकन से एक नई स्वस्थ बाघिन को ट्रेस कर लिया गया। बाघिन पी-141 (12) की उम्र दो साल है।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यपाल ने आंगनबाड़ी पर बच्चों से सुनी कविताएं:महिलाओं को संबल बनाने पर दिया जोर

Wed Mar 15 , 2023
भिंड: राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा है कि भिंड जिला वीरता और सहास की भूमि है। भिंड ने देश की सेवा के लिए जवान दिए है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और उन्नति के लिए महिलाओं को सशक्त होना जरूरी है। महिलाएं जितनी विकाशशील होगी। देश भी उतना उन्नत […]

You May Like