नयी दिल्ली 30 अक्टूबर (वार्ता) सुदेवा एफसी ने गत विजेता गढ़वाल हीरोज एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक कर महत्वपूर्ण अंक झटक लिए।
आज यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए नीरस और उबाऊ मुकाबले में दोनों टीमों ने शुरुआती मिनटों में ना सिर्फ दमदार खेल दिखाया बल्कि मैच के दो गोल भी बांटे। सुदेवा के लिए सिनाम माइकल सिंह ने पांचवें मिनट में गोल किया जिसे गढ़वाल के पीयूष भंडारी ने 12वें मिनट में बराबर कर दिखाया। इस परिणाम से गढ़वाल और सुदेवा 7-7 मैच खेल कर क्रमशः 14 और 13 अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
पिछले मुकाबले में गढ़वाल को दिल्ली एफसी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसका असर आज भी नजर आया। हालांकि 55वें मिनट में सुदेवा के लाम लाललियां को दूसरा पीला कार्ड देखने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था लेकिन दस खिलाड़ियों ने गढ़वाल को कोई आजादी नहीं लेने दी। पीयूष भंडारी,रोहन मनार और रॉबिंसन ने छुट पुट प्रयास किए लेकिन सुदेवा की तेज तर्रार रक्षा पंक्ति मुश्तैद नजर आई तो सुदेवा के टाउथंग और एजाज अहमद की मेहनत पर गढ़वाल के रक्षक भारी पड़े। दूसरे हॉफ में दोनों टीमों ने बचाव की रणनीति अपनाई। नतीजा यह रहा कि बेहतर मूव देखने को को नहीं मिल पाए। भले ही सुदेवा के युवा खिलाड़ियों ने गढ़वाल की रक्षापंक्ति को परेशान किया लेकिन जीत का गोल नहीं निकल पाया।