ग्वालियर। पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुये 5 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को बुधवार को विदाई दी गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अशोक सिंह जादौन, मुख्य लिपिक नरेन्द्र तुनिया उपस्थित थे। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों से उनके भविष्य के कार्यकलापों के बारे में जाना तथा उनको सेवानिवृत्त उपरांत स्वयं को सामाजिक कार्यों में व्यस्त करने की सलाह दी जिससे अभी तक रही व्यस्तता की दिनचर्या से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। सेवानिवृत होने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों में सूबेदार दत्ताराव पराण्डे, सउनि महेन्द्र कुमार पाठक, रामवरन सिंह, सउनि कालीचरण नरवरिया, प्र.आर रफीक खान शामिल थे।
You May Like
-
3 weeks ago
सब रजिस्टार अवकाश पर, दफ्तर में लटका ताला
-
4 months ago
दोस्तों की मुहिम पौधे लगाए पर्यावरण बचाएं