ग्राम मुहेर से जुड़े दर्जनों लोगों ने कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 31 अक्टूबर। ग्राम मुहेर से जुड़े दर्जनों लोगों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर निर्मित मकानों में अवैध कब्जा कर उनका मुआवजा हासिल करने की योजना बद्ध तरीके से कार्य किये जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
ज्ञापन में इस बात का जिक्र किया गया है कि ग्राम मुहेर तहसील सिंगरौली से संबंधित आराजी क्रमांक 1550/8 रकवा 40.00 हे.। जहां त्रयम्बकेश न्यास के स्वामित्व की है। उसका नक्शा तर्मीम एवं सीमांकन संबंधी एक तरफा कार्रवाई अगस्त महीने में की गई है। सूत्र बताते हैं कि सीमांकित आराजी का पूरा रकवा संबंधित ट्रस्ट की भूमि के अन्दर आ गया है। जबकि उक्त कार्रवाई एनसीएल सिंगरौली द्वारा वहां सीबीए एक्ट के तहत अधिग्रहित की गई। उक्त भूमि पर धारा 11 लागू होने के कई माह पश्चात की गई है। जिससे वहां के उक्त सभी भूमि स्वामियों का स्वत्व व कब्जे की भूमि से संबंधित कब्जा अनावश्यक ढंग से प्रभावित हो रहा है। जिसके फल स्वरूप आवेदकगण सभी भूमि स्वामियों व उनमें निर्मित मकानों के स्वामित्व पर त्रयम्बकेश न्यास द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इस कार्रवाई में प्रार्थीगणों की कोई सुनवाई नही की जा रही है और इसमें कई ऐसी गतिविधियां की जा रही है। जो न्याय संगत नही प्रतीत हो रहा है। आवेदन पत्र में उक्त ट्रस्ट के साथ-साथ प्रशासन एवं एनसीएल पर कई गंभीर आरोप लगाया है।