कार्यपालिक मजिस्टे्रट नियुक्त
बड़वानी, (नवभारत)।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल फटिंग द्वारा 31 अक्टूबर को दीपावली एवं 1 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, पड़वा में विशेष निगरानी तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
कलेक्टर कार्यालय के अनुसार एसडीएम भूपेन्द्र सिंह रावत को सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र के लिए, तहसीलदार जगदीश कुमार वर्मा को थाना क्षेत्र के लिए, नायब तहसीलदार बाबूसिंह निनामा को थाना सिलावद क्षेत्र के लिए, तहसीलदार पाटी भूपेन्द्र भिडे को थाना पाटी क्षेत्र के लिए, एसडीएम राजपुर जितेन्द्र कुमार पटेल को सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र के लिए, तहसीलदार राजपुर गणपत डावर को थाना राजपुर क्षेत्र के लिए, तहसीदार ठीकरी कार्तिक मोर्य को थाना ठीकरी के लिए क्षेत्र के लिए, तहसीलदार अंजड़ बबली बर्डे को थाना अंजड़ क्षेत्र के लिए, नायब तहसीलदार राजपुर सज्जनसिंह मण्डलोई को थाना नागलवाड़ी क्षेत्र के लिए, एसडीएम सेंधवा आशीष को सम्पूर्ण सेंधवा अनुभाग क्षेत्र के लिए, तहसीलदार सेंधवा मनीष पाण्डे को थाना क्षेत्र सेंधवा शहरी क्षेत्र के लिए, नायब तहसीलदार सेंधवा सुधीर शर्मा को थाना सेंधवा ग्रामीण क्षेत्र के लिए, तहसीलदार वरला हितेन्द्र कुमार भावसार को थाना वरला क्षेत्र के लिए, एसडीएम पानसेमल रमेश सिसोदिया को सम्पूर्ण पानसेमल अनुभाग क्षेत्र के लिए, तहसीलदार पानसेमल सुनिल सिसोदिया को थाना पानसेमल क्षेत्र के लिए, तहसीलदार निवाली राहुल सोलंकी को थाना निवाली क्षेत्र के लिए, नायब तहसीलदार टप्पा खेतिया राजाराम रानडे को थाना खेतिया क्षेत्र के लिए, नायब तहसीलदार राजपुर श्रीराम कासडे को थाना पलसूद क्षेत्र के लिए, नायब तहसीलदार ठीकरी अरविन्द पाराशर को थाना जुलवानिया क्षेत्र के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।