राष्ट्रीय एकता दिवस : रन फॉर युनिटी का आयोजन

बुरहानपुर। शासन निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज रन फॉर युनिटी दौड़ का आयोजन प्रात: 8 बजे शनवारा चौराहा से मरीचिका गार्डन तक किया गया। जिसमें 100 से अधिक बालक.बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झण्डी खण्डवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल,पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा दी गई। दौड़ में प्रथम,द्वितीय, तृतीय,चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त बालक.बालिका खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।

इन्हें किया पुरस्कृत:-बालक वर्ग. तुषार शिन्दे.प्रथम,दीपक पाण्डे.द्वितीय,सागर करड़े.तृतीय, प्रशान्त सोनवणे.चतुर्थ व नितिन चौधरी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग. लक्ष्मी पाण्डे प्रथम, भावना चौधरी.द्वितीय,अनुष्का हिंगतकर.तृतीय, ज्योति दशोरे.चतुर्थ व अश्विनी सोनवणे ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश,नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटील, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सीताराम सोलंकी, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी रामगोपाल बांगरिया, जिला क्रीडा अधिकारी गोपाल चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर.ट्रॉली पलटी,1महिला की मौत,14 घायल  

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बुरहानपुर। बुरहानपुर के शाहपुर क्षेत्र के खामनी.रायगांव रोड पर दही हांडी फाटे के पास मंगलवार को महिला मजदूरों से भरी ट्रैक्टर.ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक महिला के मौत समेत 14 महिलाएं घायल हो गईं। सभी घायलों […]

You May Like