पन्ना ब्यूरो
पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत लगभग आधा दर्जन महिलाएं धन दोगुना करने वाली महिला लुटेरी गैंग की शिकार हो गई और लाखों के जेवर धन दोगुना के चक्कर मे दे बैठी। सूचना के बाद समाचार लिखे जाने तक धरमपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की मामले को जांच में लिये जाने की बात कही है। इसकी सूचना धरमपुर थाना पुलिस को भी दे दी गई है। उक्त लूट की शिकार महिलाओं में से गांव की सरोज सिंह,, अंजना सिंह,प्रेमवती, ललिता सिंह, मोनिका सिंह, पुष्पा सिंह एवं लक्ष्मी नाम कि यह महिलाएं लालच में पड़कर, ठगी करने वाली महिलाओं के लुभाने ऑफर में ऐसे फसी की इन महिलाओं के घरों की धनतेरस की खुशियां गम ओर अफ़सोस में बदल गई, क्योंकि इन महिलाओं ने लालच में पड़कर गांव में आई ठग महिलाओं को अपने सोने चांदी के आभूषण इस चक्कर में दे दिए की इनका माल दुगना हो जाएगा, और इन्हें कंपनी की कई स्कीम से फ्रिज,कूलर, टीवी, और भी कई सामान फ्री में मिल जाएंगे। ठगी का शिकार हुई महिलाओं के मुताबिक गांव में दो-तीन महिलाएं लगातार उनके घरों में आ रही थी, जिनके द्वारा पहले मुफ्त में कुछ सामान उन्हें दिए गए, जिससे वह लालच में आ गई, ओर लालच में आकर के उन्होंने अपने गहने इस विश्वास में दे दिए , कि उनके गहने ठगी करने वाली महिलाएं शाम को लौटा देगी और साथ में उन्हें कंपनी के ऑफर के तौर पर गहनों के साथ-साथ कोई बड़ा गिफ्ट मुफ्त में मिल जाएगा। हरदी गांव में 8 से 10 घरों की महिलाएं ठगी का शिकार हो गई, महिलाओं के लगभग 10 लाख से भी अधिक के गहने चले गए। गांव में कहीं सीसीटीवी कैमरे ना होने के कारण ठगी करने वाली महिलाओं के गिरोह का कुछ ज्यादा पता नहीं चल पाया, सिर्फ एक महिला की फोटो मौके से किसी ने मोबाइल में खींच ली थी। गांव वालों का कहना है कि इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। धोखाधड़ी का शिकार हुई महिलाओं का एक तर्क यह भी है कि उनके साथ धोखा करने वाली महिलाएं मोहिनी मंत्र से बस में भी कर लेती है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारीः- जब उपरोक्त मामले में थाना प्रभारी धरमपुर बलबीर सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है मामले को जांच में लिया गया है और पुलिस उक्त महिला गिरोह की पड़ताल मे जुट गई है। जिसमें गहने लूटने से प्रभावित महिलाओं के परिजन भी उक्त महिला ठग गिरोह का पता लगाने मे लगे हुए है। इसके बाद जब फरियादी पक्ष थाने रिपोर्ट करने आयेगा तो एफआईआर दर्ज की जायेगी।