आनंद विहार और रेवांचल ट्रेन में सबसे ज्यादा यात्रियो की भीड़

नवभारत न्यूज

रीवा, 30 अक्टूबर, रेलवे स्टेशन में बुधवार को सर्वाधिक भीड़ आनंद विहार टे्रन लेकर आई. यह टे्रन दिल्ली से भारी भरकम भीड़ को लेकर रीवा स्टेशन पहुंची. आलम यह रहा कि टे्रन के प्लेटफार्म में पहुंचते ही पूरी जगह खचाखच यात्रियों से भर गई. इस तरह लगभग बुधवार को पूरे दिन स्टेशन में यात्रियों की आवाजाही लगी रही. नियमित रेवांचल सुपरफास्ट टे्रन में भी यात्रियों का हुजूम उमड़ा रहा. यही हाल भोपाल से आने वाली वंदे भारत टे्रन व स्पेशल टे्रन का भी रहा. अन्य इंटरसिटी, बिलासपुर, चिरमिरी, शटल टे्रन में भी यात्रियों की खासी भीड़ बुधवार को नजर आई. उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार है. इस विशेष त्योहार को परिवार के संग मनाने दूर रहने वाले लोग अपने घर पहुँच रहे हैं. इस कारण रीवा आने वाले लगभग सभी यात्री टे्रन में लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है. आरक्षित बोगियों में भी सामान्य टिकट के यात्री सफर करने मजबूर हो रहे हैं. रेल प्रशासन इस भीड़ को नियंत्रित करने कोई बेहतर उपाय नहीं कर पाया है, जिसके चलते अधिकांश यात्रियों का सफर इन दिनों तकलीफदेह हो गया है.

Next Post

अब सीधी से नही निकलेंगे रेत के ओवर लोड ट्रक

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० नवभारत पड़ताल की खबर के बाद कलेक्टर ने दिए ओवरलोड रेत वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश सीधी 30 अक्टूबर। नवभारत पड़ताल की खबर की बाद कलेक्टर ने ओवरलोड रेत वाहनों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश […]

You May Like