बाजार में खरीदारी करते समय रखें सावधानी
भोपाल, 30 अक्टूबर. दीपावली का त्यौहार आते ही बाजारों में भीड़भाड़ के बीच चोर गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं. पुराने शहर में सक्रिय महिला चोर गिरोह महिलाओं को निशाना बना रहा है. इसी प्रकार के अन्य गिरोह लोगों की कारों को टारगेट कर रहे हैं और मौका मिलते ही सामान चुराकर चंपत हो जाते हैं. न्यू मार्केट में पिछले दिनों एक साथ दो कारों से हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया था. धनतेरस और दीपावली त्यौहार के चलते इन दिनों बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी भीड़़ का फायदा उठाकर चोर गिरोह लोगों को सामान चोरी कर लेते हैं. साकेत नगर में रहने वाले शुभम गत दिवस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सर्राफा बाजार गए थे. उन्हें अपनी बच्ची का एक जेवरात ठीक करवाना था. शाम करीब चार बजे वह लालवानी प्रेस पर उनकी पत्नी के बैग से किसी ने छोटा पर्स चोरी कर लिया. पर्स में सोने की चैन और बाली समेत करीब 40 हजार के जेवरात रखे थे. आसपास तलाश करने पर भी जब पर्स का कुछ पता नहीं चला तो थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शुभम ने पुलिस कि घटना के समय उनकी पत्नी को आसपास चार-पांच महिलाएं घेरकर खड़ी हुई थी. अनुमान है कि उन्हीं महिलाओं ने पर्स चोरी किया होगा. मामले की जांच कर रहे एएसआई गणेशलाल रावसे ने बताया कि इन दिनों बाजार में महिलाओं की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में खरीदारी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि आपका सामान सुरक्षित रहे. न्यू मार्केट में हो चुकी हैं वारदातें पिछले सप्ताह न्यू मार्केट इलाके में रायपुर में पदस्थ अपर आयुक्त बिपिन कुमार की कार से चोर लैपटाप वाला बैग चोरी कर ले गए थे. घटना के समय वह अपनी शासकीय कार से बाजार आए थे. शापिंग करने के बाद वह अवधपुरी में रहने वाले रिश्तेदार के घर पहुंचे तो बैग गायब होने का पता चला. इसी प्रकार मैनिट से बीटेक की पढ़ाई करने वाली छात्रा जयति सोनी अपने पिता के साथ कार से न्यू मार्केट आई थी. मूलचंद मेडिकल के पास कार खड़ी कर वह शापिंग के लिए बाजार चली गई. कुछ देर बाद लौटी तो कार में रखा उनका लैपटाप वाला बैग गायब था. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.