फैजाबाद, 30 अक्टूबर (वार्ता) उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक सोने की खदान ढहने से तीन खनिकों की मौत हो गई है।
प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने बुधवार को बताया कि यह दुर्घटना प्रांत के अर्घंचख्वा जिले के पहाड़ी इलाके में हुई।
स्थानीय निवासियों और बचाव दल ने पीड़ितों के शव बरामद किए।