बंगलादेश के चार विकेट झटक दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर कसा शिकंजा

चटगांव 30 अक्टूबर (वार्ता) टोनी डीजॉर्जी (177), ट्रिस्टन स्टब्स (106) और वियान मुल्डर (105) रन के शतकीय प्रहार से दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 575 के विशाल स्कोर पर पारी घोषित करने बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगलादेश के 38 रन पर चार विकेट झटकर मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है।

दिन के आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीका के 575 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में 10 रन के स्कोर पर शादमान इस्लाम (शून्य) का विकेट गवां दिया। उसे कगिसो रबाड़ा ने आउट किया। इसके बाद पांचवें ओवर में रबाडा ने जाकिर हसन (दो) को पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में डेन पैटरसन ने महमुदुल हसन जॉय (10) को मारक्रम के हाथों कैच आउट करा दिया। सातवें ओवर में केशव महाराज ने हसन महमूद (तीन) को बोल्ड आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने के समय बंगलादेश ने चार विकेट पर 38 रन बना लिये है और मोमिनुल हक (नाबाद छह) और नजमुल शान्तो (नाबाद चार) रन बनाकर क्रीज पर थे। बंगलादेश अभी भी दक्षिण अफ्रीका से पहली पारी के आधार पर 537 रन पीछे है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिये। डेन पैटरसन और केशव महाराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने कल दो विकेट पर 307 रनों से आगे खेलना शुरु किया। तैजुल ने डेविड बेडिंघम (59) को आउट कर आज दिन का पहला विकेट लिया। इसके बाद तैजुल ने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे टोनी डीजॉर्जी (177) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। काइल वेरेन (शून्य) और रायन रिकलटन (12) रन बनाकर आउट हुये। वियान मुल्डर और सेनुरन मुथुसामी ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए टीम के लिए रन बटोरे। पारी घोषित किये जाने के समय वियान मुल्डर (नाबाद 105) और सेनुरन मुथुसामी (नाबाद 68) क्रीज पर मौजूद थे। दक्षिण अफ्रीका ने दिन के आखिरी सत्र में 144.2 ओवर में छह विकेट पर 575 के स्कोर पर पारी घोषित की।

बंगलादेश की ओर से तैजुल इस्लाम पांच विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे। वहीं नाहिद राणा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

अत्राचली पीकेएल के इतिहास में 500 टैकल पॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, 30 अक्टूबर (वार्ता) बंगाल वॉरियर्स के कप्तान फजल अत्राचली प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 500 टैकल पॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सुल्तान के नाम से मशहूर फजल ने मंगलवार को हैदराबाद […]

You May Like