इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ गृह नगर में विरोध के स्वर उठ गए है। कल रात जारी सूची में सचिव बनाए गए अमन बजाज ने इस्तीफा दे दिया है। पहली सूची को देखकर प्रमोद टंडन ने इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही कांग्रेस में पटवारी के खिलाफ बगावत का बिगुल भी बजना शुरू हो गया है।
प्रदेश कांग्रेस में पार्टी को डुबोने वाले नेताओं के समर्थक ज्यादा उपकृत किए गए है।
जाहिर है कि अभी तक के सबसे असफल अध्यक्ष जीतू पटवारी साबित हो रहे है। जीतने नाम सूची में शामिल किए गया है । उतने नेताओं ने चुनाव में कांग्रेस का काम किया होता तो पार्टी आज गर्त में नहीं होती। सबको व्यक्तिगत दुकान चलाने के लिए पद चाहिए बस और कुछ नहीं।
पार्टी में फूल छाप कांग्रेसी बहुत मात्रा में है , जिनको अपने व्यवसायिक हित के चलते पद पर बने रहना जरूरी है। इंदौर में ही कई नेता चुनाव में अपने आंकाओ के यहां रहते है और शहर को लावारिस छोड़ देते है।
ताजा सूची में भी वहीं लोग उपकृत किए गए है, जो पार्टी के आयोजन में सिर्फ मुंह दिखाई करते हैं और मीडिया में नाम छपवाने से ज्यादा कुछ नहीं करते है।