इंदौर में पटवारी के खिलाफ बगावत प्रदेश कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू 

इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ गृह नगर में विरोध के स्वर उठ गए है। कल रात जारी सूची में सचिव बनाए गए अमन बजाज ने इस्तीफा दे दिया है। पहली सूची को देखकर प्रमोद टंडन ने इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही कांग्रेस में पटवारी के खिलाफ बगावत का बिगुल भी बजना शुरू हो गया है।

प्रदेश कांग्रेस में पार्टी को डुबोने वाले नेताओं के समर्थक ज्यादा उपकृत किए गए है।

जाहिर है कि अभी तक के सबसे असफल अध्यक्ष जीतू पटवारी साबित हो रहे है। जीतने नाम सूची में शामिल किए गया है । उतने नेताओं ने चुनाव में कांग्रेस का काम किया होता तो पार्टी आज गर्त में नहीं होती। सबको व्यक्तिगत दुकान चलाने के लिए पद चाहिए बस और कुछ नहीं।

पार्टी में फूल छाप कांग्रेसी बहुत मात्रा में है , जिनको अपने व्यवसायिक हित के चलते पद पर बने रहना जरूरी है। इंदौर में ही कई नेता चुनाव में अपने आंकाओ के यहां रहते है और शहर को लावारिस छोड़ देते है।

ताजा सूची में भी वहीं लोग उपकृत किए गए है, जो पार्टी के आयोजन में सिर्फ मुंह दिखाई करते हैं और मीडिया में नाम छपवाने से ज्यादा कुछ नहीं करते है।

Next Post

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में ग्वालियर के अशोक सिंह, नीटू सिकरवार और साहब सिंह गुर्जर को मिली जगह

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट में ग्वालियर के अशोक सिंह, नीटू सिकरवार और साहब सिंह गुर्जर को जगह मिली है। संगठन को मजबूत करने दो दिन पहले नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। […]

You May Like