जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत लमती रोड स्थित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र मेें एक मरीज की मौत हो गई। मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अंकुर सेन 24 वर्ष निवासी शिवनगर जैन मंदिर दमोहनाका थाना विजयनगर ने सूचना दी कि नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र लमती रोड में नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती मरीज धीरज सिंह 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 10 शुक्ला शासकीय स्कूल के बगल में थाना कुलगंवा जिला सतना केा 23 अक्टूबर को भर्ती किया गया था जो बीमार होने के कारण सुबह लगभग 8 बजे बिस्तर से नहीं उठा नाईट डयूटी के स्टाफ दीपेश सेन ने उठाया नहीं उठा तब उसने चैक किया धीरज ंिसंह की मौत हो गई थी।