*आयुर्वेद चिकित्सकों का किया सम्मान*
ग्वालियर। मातृत्व जनआरोग्य एवं शिक्षा प्रचार समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सिद्धपीठ गंगादास की बड़ी शाला में भगवान धन्वंतरि का प्रकटोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ी शाला के महंत रामसेवक दास महाराज थे। अध्यक्षता श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ की राष्ट्रीय महामंत्री मधु भार्गव ने की। विशिष्ट अतिथि विप्र महासभा के संस्थापक धीरेंद्र चौबे एवं सर्व ब्राह्मण महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष कपिल भार्गव थे। स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत अग्निहोत्री ने दिया। महंत रामसेवक दास ने कहा कि भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा के जनक हैं। कपिल भार्गव ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीवनशैली सही रखें। अतिथियों के साथ समिति के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत अग्निहोत्री ने आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. बृजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. योगेश शंखवार, डॉ. रविंद्र सिंह कुशवाह, डॉ. मानसिंह बघेल, डॉ. प्रशांत जालोरिया को सम्मानित किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मोहनीश भार्गव, सोनू अग्निहोत्री, देवांश बौहरे, राजेंद्र शर्मा, दीपक कुशवाह आदि उपस्थित रहे।