धनतेरस पर प्रधानमंत्री ने इंदौर को दी बड़ी सौगात

ईएसआईसी अस्पताल के नए भवन का किया वर्चुअल लोकार्पण

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली जुड़े

 

नवभारत न्यूज़

 

इंदौर. धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर को एक और सुपर स्पेशलिटी की सौगात दी है. ईएसआईसी के एक सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक अस्पताल का प्रधानमंत्री ने वर्चुअली लोकार्पण किया. इन्दौर स्थित 300 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल की लागत 330 करोड़ रुपये है. इस अस्पताल की क्षमता को बढ़ाकर 500 बेड तक ले जाया जा रहा है. इसे मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी मिल चुकी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश को कई और सौगातें भी दी, जिसमें 921 करोड़ की लागत से मंदसौर, नीमच एवं सिवनी शासकीय चिकित्सा सामान्य विद्यालय का लोकार्पण किया. शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय मंदसौर, शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम और खंडवा का भूमि पूजन किया. पीथमपुर में 100 बिस्तरीय अस्पताल निर्माण के लिए भूमिपूजन भी वर्चुअली किया. इस अवसर पर उन्होंने देश को कई सौगातें भी दी. आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वद्धजनों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की भी शुरूआत की. कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय ,तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य गणमान्यजन, कर्मचारी राज्य बीमा योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों सहित अन्य कर्मचारियों सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे.

 

अत्याधुनिक सेवाओं वाला अस्पताल:पटेल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज प्रदेश सहित इंदौर के लिए बड़ी उपलब्धि का दिन है. विशेष करके ईएसआईसी से जुड़े श्रमिकों और उनके परिजनों को इस नवनिर्मित अस्पताल के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. इन्दौर का ईएसआईसी अस्पताल दिल्ली एम्स के समान अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं वाला है. इंदौर को यह एक बड़ी सौगात है. यह अस्पताल क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का माध्यम बनेगा.

 

चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि: विजयवर्गीय

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज का दिन इंदौर के लिए बहुत बड़ा दिन है. इस अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं के साथ प्रारंभ अस्पताल से श्रमिकों और उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त होगी. इन्दौर हमेशा कुछ नया और उपलब्धियों भरा कार्य करने के लिए तत्पर रहता है. आज चिकित्सा क्षेत्र में इंदौर को बडी उपलब्धि हासिल हुई है.

 

श्रमिकों और परिजनों को मिलेगा लाभ: सांसद

सांसद शंकर लालवानी ने कहा इंदौर में स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में ईएसआईसी अस्पताल एक बड़ी कड़ी के रूप में जुड़ गया है. इस अस्पताल से बड़ी संख्या में श्रमिकों और उनके परिजनों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा. इस अस्पताल के माध्यम से अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा.

Next Post

सेवा समाप्ति पर हाईकोर्ट की रोक, नपा कर्मी को राहत

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक जैन की एकलपीठ ने सतना जिले बिरसिंहपुर नगर पालिका में पदस्थ कर्मी की सेवा समाप्ति पर रोक लगा दी है। एकलपीठ ने उसे फिलहाल कार्य करने की अनुमति प्रदान की है। […]

You May Like