ग्वालियर। भगवान विष्णु के अवतार और आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धंन्वंतरी के अवतरण दिवस पर मनाये जाने वाले त्यौहार धनतेरस के उल्लास में सुबह से ही बाजारों में उत्साह और भीड़भाड़ देखी जा रही है। इस दिन सोना चादीं, बर्तन खरीदने की परम्परा है। ग्वालियर में सराफा बाजार सहित मुरार आदि के बाजार सजे धजे दिख रहे हैं।
धनतेरस और दीपावली त्यौहार के अवसर पर शहरवासियों को सुविधाजनक तरीके से खरीदारी करने और दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने शहर के बाजारों में बेहतर व्यवस्था बनाने के प्रयास किए हैं।
आईजी अरविन्द सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह ने महाराज बाड़ा, दौलतगंज और सराफा सहित अन्य बाजारों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती अंजू अरुण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुटपाथ पर दीपावली त्यौहार के दौरान मिट्टी के दीपक, खिलौने, माला और पूजा की अन्य सामग्री बेचने वाले छोटे व्यवसायियों को कोई परेशानी न हो और राज्य शासन के निर्देशों का पालन किया जाए। साथ ही, इन छोटे व्यवसायियों से किसी भी प्रकार का कर या शुल्क न लिया जाए।